शबरिमला तंत्री को अस्पताल से छुट्टी, वापस जेल भेजा गया
शबरिमला तंत्री को अस्पताल से छुट्टी, वापस जेल भेजा गया
तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (भाषा) शबरिमला मंदिर में सोने की चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में रखे गए शबरिमला के तंत्री (मुख्य पुजारी) कंदारारु राजीवरु को रविवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक जेल अधिकारी ने बताया, ‘तंत्री को दोपहर में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसे वापस जेल भेज दिया गया।’
शनिवार से ही उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में निगरानी में रखा गया था, क्योंकि चिकित्सकों ने बताया था कि उसकी हृदय गति में मामूली बदलाव हुआ है।
राजीवरु ने जेल में रहते हुए पिछली सुबह अस्वस्थ महसूस करने की शिकायत की थी और उसे पहले सामान्य अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया था।
बाद में चिकित्सकों ने पुष्टि की कि दिल की धड़कन में मामूली उतार-चढ़ाव के अलावा उसे कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook


