सचदेवा ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर केरजीवाल को प्राथमिकी दर्ज कराने की चुनौती दी

सचदेवा ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर केरजीवाल को प्राथमिकी दर्ज कराने की चुनौती दी

सचदेवा ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर केरजीवाल को प्राथमिकी दर्ज कराने की चुनौती दी
Modified Date: January 11, 2026 / 09:59 pm IST
Published Date: January 11, 2026 9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी का विवादित वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चुनौती दी।

इससे पहले, आप शासित पंजाब में पुलिस ने आतिशी का वीडियो साझा करने के आरोप में दिल्ली सरकार में भाजपा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

वीडियो में आतिशी पर सिखों के नौवें गुरु- गुरु तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

 ⁠

भाजपा के मंत्रियों और विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली विधानसभा में पिछले वर्ष नवंबर में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने “आपत्तिजनक” भाषा का इस्तेमाल किया था।

आतिशी ने इन आरोपों से इनकार किया है। वहीं, आप का दावा है कि भाजपा ने वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ की है।

सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कपिल मिश्रा द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया वीडियो पूरी तरह प्रामाणिक है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने इसकी फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।”

उन्होंने कहा, “मैं स्वयं और भाजपा के हजारों कार्यकर्ता आतिशी का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट कर रहे हैं। यदि केजरीवाल में साहस है तो वे हम सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं।”

सचदेवा ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता केजरीवाल के इशारे पर दर्ज की जा रही “झूठी” प्राथमिकी से डरने वाला नहीं है।

सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन विधानसभा में यह घटना हुई, उसी दिन आतिशी गोवा रवाना हो गई थीं और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तीन दिनों तक, अध्यक्ष के आग्रह के बावजूद, उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा।

उन्होंने कहा, “आप विधायकों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए थे लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही पंजाब सरकार ने आतिशी को क्लीन चिट दे दी और मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।”

इस बीच, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने वीडियो रिकॉर्डिंग को सदन की संपत्ति बताते हुए पंजाब पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि इस आधार पर प्राथमिकी कैसे दर्ज की गई।

उधर, गुरु तेग बहादुर से जुड़े विवाद को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत कई नेताओं को रविवार को हिरासत में लिया गया।

आप विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया,“भाजपा को गुरु तेग बहादुर से जुड़े फर्जी वीडियो बनाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह उनकी गंदी राजनीति है। दिल्ली के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह फर्जी वीडियो बनाया गया।”

उन्होंने कहा कि गुरु के अपमान को लोग माफ नहीं करेंगे और सभी भाजपा नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

भाषा

राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में