सचिन को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ बोलना पड़ा महँगा, अब आंटी के खिलाफ गर्लफ्रेंड सीमा उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
Sachin Lappu and Jhingur Viral Video
नोएडा: पिछले दिनों एक आंटी का वीडियों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा था। आंटी ने सचिन और सीमा पर बात करते हुए उसके बॉयफ्रेंड सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था। (Sachin Lappu and Jhingur Viral Video) इतना ही नहीं बल्कि आंटी जिनका नाम मिथिलेश भाटी है उसने यह तक कहा डाला था कि सचिन को कुछ बोलना नहीं आता और वह चुप रहता है। आंटी मिथिलेश का यह वीडियों इस कदर वायरल हुआ था कि वह रातों रात सोशल मीडिया सनसनी बन गई थी। कई बड़े चैनलों ने उनका इंटरव्यू भी किया। फरमाइश पर वह सभी चैनलों में अपनी बात दोहराती भी थी और सचिन को लप्पू और झींगुर कहती थी। हालांकि मिथिलेश भाटी को यह मामला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है।
जांजगीर-चाम्पा के कुदरी बैराज में बड़ा हादसा, नहाने उतरे 2 छात्रों की मौत, इलाके में सनसनी
दरअसल सीमा की तरफ से उनके वकील एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी को कानूनी नोटिस भेजे जाने का दावा किया है। एपी सिंह ने मिथिलेश की बातों की आलोचना करते हुए कि यह देश के हर पति का अपमान है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का नोटिस भी भेजेंगे।
वही वकील एपी सिंह की इस प्रतिक्रिया के बाद मिथिलेश भाटी के सुर भी बदल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मिथिलेश ने इस बारे में कहा है कि उनकी जिबान फिसल गई थी। (Sachin Lappu and Jhingur Viral Video) उनके बोलने का आशय किसी का अपमान करना नहीं था। बता दे कि मिथिलेश को लेकर सोशल मीडिया में लगातार मीम्स बन रहे है।

Facebook



