मंत्री पद छीनो….पार्टी से निकालो…पार्थ चटर्जी को लेकर टीएमसी में दो फाड़, पार्टी नेता ने की ये मांग
मंत्री पद छीनो....पार्टी से निकालो...पार्थ चटर्जी को लेकर टीएमसी में दो फाड़! Sack minister Partha Chatterjee, demands TMC leader
कोलकाताः Sack minister Partha Chatterjee शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की मुसीबतें लगातार बढ़ रही है। मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने कल भी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों रुपए नगदी और गहने बरामद की है। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर टीएमसी में दो फाड़ की स्थिति पैदा होने लगी है। अब पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग तेज होने लगी है। अब तक केवल विपक्षी दल ही पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब पार्टी के भीतर भी ये मांग उठने लगी है।
Read More: बारिश में इन चीजों को जरुर रखें अपने साथ, सुरक्षित रखने के साथ-साथ देगा स्टाइलिश लुक
Sack minister Partha Chatterjee दरअसल टीएमस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने चटर्जी को तत्काल पार्टी से निकालने जाने की मांग की है। कुणाल घोष ने अपनी इस मांग पर जोर देते हुए कहा कि अगर पार्टी के लगता है कि उनका ये बयान गलत है तो पार्टी उन्हें हटा सकती है। उन्होंने कहा वह हमेशा टीएमसी से सिपाही रहेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए। अगर इस बयान को गलत माना जाता है, तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है।”
Read More: दहेज के लिए पत्नी को किया बेदखल, प्रेमिका के साथ रचाई शादी
वहीं, मामले को लेकर अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी का नाम सामने आने के बाद ममता बनर्जी की चुप्पी पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और पश्चिम बंगाल की ममत सरकार पर अपने मंत्रियों के घोटालों को छिपाने का आरोप लगाया। बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और अब अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर के सवाल किए है।
बता दें कि ईडी को बुधवार 27 जुलाई को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से कुल 28 करोड़ 90 लाख रुपये और 5 किलो सोना बरामद हुआ था। अर्पिता ने ये सारा पैसा उनके बेलघरिया स्थित एक फ्लैट के टॉयलेट में छिपा कर रखा था। पांच दिन पहले ही ईडी को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे, जिसके बाद अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। बरामद की गई राशि शिक्षक भर्ती घोटाले से अपराध की आय होने का संदेह है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Sack minister Partha Chatterjee, demands TMC leader
Read @ANI Story | https://t.co/x0lTLs45LG
#ParthaChaterjee #TMC pic.twitter.com/qtCG2t0YCS— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2022

Facebook



