B Praak Reaction: कालकाजी मंदिर में मंच गिरने की घटना पर बी प्राक की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ‘दुखी और निराश हूं’

B Praak On Kalkaji Temple Stage Collapse 'दुखी और निराश हूं’’ : कालकाजी मंदिर में मंच गिरने की घटना पर गायक बी प्राक

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 04:24 PM IST

B Praak On Kalkaji Temple Stage Collapse: नई दिल्ली। बीती रात कालकाजी मंदिर में मंच गिरने की घटना पर मशहूर गायक बी प्राक ने कहा कि दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाए गए मंच के ढह जाने से वह ‘‘निराश’’ हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई इस दुखद घटना में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। शनिवार को कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में आयोजित जागरण में लगभग 1,600 लोग शामिल हुए थे।

B Praak On Kalkaji Temple Stage Collapse: इस कार्यक्रम में गायक बी प्राक ने प्रस्तुति दी। उन्होंने घटना के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश साझा किया। बी प्राक ने कहा ‘‘ मैं बहुत दुखी और निराश हूं। ऐसा पहली बार है कि जहां मैं प्रस्तुति दे रहा था वहां ऐसा हुआ…मां कालकाजी मंदिर में। मैं उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’’ गायक ने कहा कि जीवन से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भक्तों की भावनाएं चरम पर थीं।

B Praak On Kalkaji Temple Stage Collapse: आगे उन्होंने कहा कि ‘प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की और उन्हें पीछे हटने के लिए कहा, लेकिन यह देवी मां और मेरे लिए आपका प्यार है… लेकिन हमें अब से बहुत सावधान रहना होगा और बच्चों, बुजुर्गों और बाकी सभी का बहुत ख्याल रखना होगा।’’

B Praak On Kalkaji Temple Stage Collapse: इस मामले में पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया, ‘कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मी तैनात किए गए थे।’ आयोजकों और अति विशिष्ट लोगों के परिवारों के लिए मुख्य मंच के पास लोहे के फ्रेम के सहारे लकड़ी का ऊंचा मंच बनाया गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लगभग 12.30 बजे यह मंच ढह गया।

ये भी पढ़ें- Sitapur News: बाल-बाल बचे नेता जी, अचानक मंच पर मची अफरातफरी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- Hostage Laborers Rescue: पन्ना के मजदूरों का हुआ रेस्क्यू, कर्नाटक और तेलंगाना में कराया जा रहा था ऐसा काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें