सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, सैलरी और महंगाई भत्ते में होगी बंपर बढ़ोतरी, इस दिन सरकार ले सकती है फैसला!
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट : Modi sarkar Salary aur Mehngai Bhatta me karegi 4 pratishat Badhotri
Travel allowance of government employees will double in MP
नई दिल्लीः Salary aur Mehngai Bhatta me Badhotri देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी इजाफा किया जा सकता है। कोरोना काल को छोड़कर बीते ट्रेंड को देखें, तो सरकार होली से पहले डीए में इजाफे का फैसला करती आई है। अगले महीने एक मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में डीए वृद्धि को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
Salary aur Mehngai Bhatta me Badhotri केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए होती है। जितनी महंगाई होती है, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4.23 फीसदी बढ़ना चाहिए। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक सरकार दशमलव के बाद की संख्या को इग्नोर कर देती है। ऐसे में इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42 फीसदी हो जाएगा।
इतनी बढ़ेगी सैलरी
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी इस समय 18,000 रुपये महीना है, तो 38 फीसदी डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपये बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है।
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720

Facebook



