Salary Hike News: 8वें वेतन आयोग लागू होने से पहले बड़ी सौगात, बढ़ गई इन कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने दी मंजूरी
Salary Hike News: 8वें वेतन आयोग लागू होने से पहले बड़ी सौगात, बढ़ गई इन कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने दी मंजूरी
Salary Hike News | Photo Credit: IBC24
- बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को 14% वेतन और DA वृद्धि
- नाबार्ड कर्मचारियों को 20% वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी
- RBI पेंशनर्स की पेंशन में 1.43 गुना बढ़ोतरी
नई दिल्ली: Salary Hike News 8वां वेतन लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बीमा कंपनियों और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के वेतन में बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से करीब 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
Salary Hike News एक सरकारी बयान के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस वेतन संशोधन से कुल 46322 कर्मचारी, 23570 पेंशनधारक और 23260 पारिवारिक पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। इस फैसले से कंपनियों के कुल वेतन खर्च में 12.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) में 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
इसके अलावा सरकार ने नेशल पेंशन सिस्टम को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1 अप्रैल 2010 के बाद नौकरी में आए कर्मचारियों के योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। जिससे रिटायरमेंट के बाद उन्हें ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।
इन कंपनियों के कर्मियों-पेंशनर्स को होगा फायदा? (Govt Employess News)
- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL)
- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL)
- जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
- एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (AICIL)
नाबार्ड के कर्मियों-पेंशनर्स को कितना फायदा होगा? (Salary Hike Update)
1 नवंबर, 2022 से प्रभावी, नाबार्ड (NABARD) में सभी ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में वृद्धि लगभग 20% है। नाबार्ड के उन सेवानिवृत्त लोगों की मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन, जो मूल रूप से नाबार्ड द्वारा भर्ती किए गए थे और 1 नवंबर, 2017 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे, अब पूर्व-आरबीआई नाबार्ड सेवानिवृत्त लोगों के बराबर कर दी गई है।
RBI पेंशनर्स को भी बेनिफिट (Govt Salary Hike)
सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन और फैमिली पेंशन में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत, 1 नवंबर 2022 से बेसिक पेंशन प्लस महंगाई राहत पर पेंशन और फैमिली पेंशन में 10 परसेंट की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे सभी रिटायर लोगों के लिए बेसिक पेंशन में 1.43 गुना की बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी मंथली पेंशन में काफी सुधार होगा। इस बदलाव से कुल 30769 लोगों को फायदा होगा, जिसमें 22,580 पेंशनर्स और 8189 फैमिली पेंशनर्स शामिल हैं। संशोधन से कुल फाइनेंशियल खर्च का अनुमान 2696.82 करोड़ है, जिसमें बकाया के लिए 2485.02 करोड़ का एकमुश्त भुगतान और 211.80 करोड़ का सालाना खर्च शामिल है।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत


Facebook


