बड़ी बहन की आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन ने होने वाले जीजा के साथ लिए सात फेरे, बना लिया पति, जानिए क्या है माजरा?

Ads

बड़ी बहन की आई थी बारात, लेकिन छोटी बहन ने होने वाले जीजा के साथ लिए सात फेरे! Sali Marries with Jija in front Elder Sister

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 02:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

पीलीभीत: Sali Marries with Jija प्रदेश के पीलीभीत से दिल को झंझकोर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवती की शादी पास के ही गांव के युवक से हुई थी। तय समय पर बारात आ गई, लेकिन शादी की रस्मों के बीच ऐसा हो गया कि शादी वाले घर में खलबली मच गई। इसके बाद दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया और दोनों पक्षों की रजामंदी से दुल्हन की छोटी बहन से शादी कराई गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कराए गए भर्ती

Sali Marries with Jija मिली जानकारी के अनुसार सेहरामऊ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने अपनी पुत्री रीना की शादी मोहम्मदी निवासी अनूप के साथ तय हुई थी। बारात आने के दिन अचानक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। घटनाक्रम 21 जून का है। आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए पीलीभीत में भर्ती कराया गया। शादी के दिन घटनाक्रम होने से वर और वधू पक्ष के लोग काफी परेशान हो गए।

Read More: ड्रग्स बेचकर अपने आकाओं को पैसे भेजते थे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये लोग, सुरक्षाबलों ने 4 को दबोचा 

रजामंदी के बाद बीमार युवती की छोटी बहन के साथ शादी की रस्में पूरी कर विवाह संपन्न हुआ। युवती विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची। इसी दौरान अस्पताल में भर्ती रीना की मौत हो गई। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। परिजनों का कहना है दोनों बहने आपस में बड़े ही प्रेम के साथ रहती थी। बड़ी बहन की मौत से मीना दहाड़े मार कर रो रही थी।

Read More: रातभर होटल में प्रेमी के सा​थ रंगरलियां मनाती रही महिला, सुबह आ धमका पति, फिर धांय…धांय…दो की मौत

परिजनों ने बताया कि बड़ी बहन अपनी छोटी बहन से कहासुनी होने पर अक्सर कहा करती थी कि पहले तेरी शादी कराकर तुझे घर से विदा करूंगी। उसके बाद मैं अपनी शादी करूंगी। पर यह किसको पता था कि यह घटना सच हो जाएगी। नियति को भी बड़ी बहन की बात मंजूर थी।

Read More: बड़ी साजिश नाकामः रेलगाड़ी को पटरी से उतारकर देने वाले इस वारदात को अंजाम, दो आरोपी चढ़े पुुलिस के हत्थे