सीएए के विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों को 5 लाख देगी समाजवादी पार्टी

सीएए के विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों को 5 लाख देगी समाजवादी पार्टी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2020 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गये सभी लोगों की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को बरगलाने के लिये सीएए के पक्ष में अभियान शुरू किया है।

ये भी पढ़ें:अपना सपना मनी-मनी, मोदी सरकार कर देती है आपकी रकम डबल, देखें योजना की पूरी जा…

अखिलेश ने पुराने लखनऊ में पिछले साल 19 दिसम्बर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गये वकील नामक युवक के परिजन से मुलाकात के बाद कहा कि प्रदेश में ऐसे प्रदर्शनों में जितने भी लोग मारे गये हैं, वे सब पुलिस की गोली से ही मरे हैं। उन्होंने कहा, ‘वकील लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं था। सरकार को जांच करनी चाहिये कि किसकी गोली लगने से उसकी मौत हुई। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास है।’

ये भी पढ़ें: सीधा 8,000 बढ़ेगा इन कर्मचारियों का वेतन, केंद्र सरकार करेगी अलग से…

अखिलेश ने वकील के परिजन को वित्तीय सहायता, मकान और नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि हिंसा में मारे गये सभी लोगों के परिजन को समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिये। समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए भी मुआवजे का एलान किया।

ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक संस्थानों के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, क्…

पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ”संविधान बचाने के लिए CAA-NRC विरोधी आंदोलन के दौरान सरकार के बर्बर अत्याचार में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों एवं मृतक आश्रितों को पांच लाख ₹ की आर्थिक मदद देगी समाजवादी पार्टी।”

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Pa9vc8fpv0k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>