Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारियों को आखिरकार मिल ही गया तोहफा, रक्षाबंधन से सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

संविदा कर्मचारियों को आखिरकार मिल ही गया तोहफा, Samvida Karmchari Latest News: Govt Issues Order to Hike DA Before Rakshabandhan

Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारियों को आखिरकार मिल ही गया तोहफा, रक्षाबंधन से सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

Samvida Karmchari Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: July 17, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालकों और परिचालकों को।
  • उत्तराखंड परिवहन निगम की 22वीं बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय।
  • रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा।

देहरादून: Samvida Karmchari Latest News: वैसे तो संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह ही सुविधाओं का लाभ बहुत कम मिलता है। अपने हक और अधिकारों के लिए संविदा कर्मचारी लगातार लड़ाई लड़ते हैं। कभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करते हैं, तो कभी अदालतों का दरवाजा खटखटाते हैं। फिर भी उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्हें सुविधाओं का लाभ देने के लिए बिरले सरकार ही काम करती है। इस बीच अब उतराखंड की सरकार ने परिवहन निगम के संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के चालकों, परिचालकों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन कर्मचारियों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है।

Read More : Sunday Cinema Ticket: फिल्म देखने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, संडे को भी महज इतने रुपए ले सकेंगे मूवी का मजा, आदेश जारी 

Samvida Karmchari Latest News: मिली जानकारी के अनुसार बीतें दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। निगम की 22वीं बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को डीए भुगतान करने का फैसला लिया है। इस बैठक में परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

 ⁠

Read More : MP News: इस जिले में भारी बारिश से हाल बेहाल, बस्तियों में घुसा नालों का पानी, नदी भी उफान पर 

परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। नियमित कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 20 मई को चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसी हिसाब से विशेष श्रेणी, संविदा, आउटसोर्स चालक-परिचालकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।