Contract Employees Regularization Latest Update : नियमितीकरण को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 15 अगस्त से पहले जारी हो सकता है परमानेंट करने का आदेश

Samvida Karmchari Regularization News: Govt Will Issue Order of Regularization to Contract Employees before Independence Day

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 12:55 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 12:55 PM IST

Samvida Karmchari Latest Update. Image Source- File Photo

देहरादूनः Samvida Karmchari Regularization News नियमितीकरण की आस में बैठे संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए सरकार उन्हें नियमित कर सकती है। इसके लिए उतराखंड सरकार ने अब तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल, हाईकोर्ट ने नरेंद्र सिंह बिष्ट और चार अन्य विशेष अनुमति याचिकाओं की सुनवाई के बाद वर्ष 2013 की नियमितीकरण नियमावली पर मुहर लगाई है, जिसके बाद से शासन स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। सरकार की ओर से ये अपडेट आने के बाद संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Read More : Pradyuman Singh Tomar Statement: बीजेपी विधायक की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री का बयान, कहा- इस वजह से की जाती है बिजली कटौती

Samvida Karmchari Regularization News बता दें कि उतराखंड में 15 हजार से ज्यादा संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, नियत वेतन, अंशकालिक, तदर्थ, उपनल कर्मचारी है। अब इनके मन में एक बार फिर पक्की नौकरी की आस जग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 024 की कट ऑफ डेट मानते हुए 10 साल नियमित सेवा वालों को पदों की उपलब्धता के हिसाब से नियमित किया जाएगा। प्रदेश में वर्ष 2013 से पूर्व तक संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं था। दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक तथा तदर्थ रूप में नियुक्त कार्मिकों का विनियमितीकरण नियमावली 2013 आई थी, जिसमें कर्मचारियों के लगातार 10 साल की सेवा को आधार बनाकर नियमित करने का प्रावधान किया गया था। लेकिन, यह नियमावली विवादों में आ गई और हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद हरीश रावत सरकार में दोबारा कवायद शुरू की गई और 2017 में एक नियमितीकरण नियमावली लाई गई, जिसमें सेवाकाल 10 साल से घटाकर पांच साल कर दिया गया। इस पर भी आपत्तियां हुईं और हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। करीब सात साल से नियमितीकरण संबंधी सभी काम लटके हुए थे।

Read More : CGMSC Scam: CGMSC में घोटाले पर रोक लगाने को लेकर साय सरकार का बड़ा फैसला, निरस्त कर दिए सारे टेंडर… 

हाईकोर्ट से इस फैसले के बाद जागी थी आस

हाईकोर्ट ने नरेंद्र सिंह बिष्ट और चार अन्य विशेष अनुमति याचिकाओं की सुनवाई के बाद वर्ष 2013 की नियमितीकरण नियमावली पर मुहर लगाई है, जिसके बाद से शासन स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। अब कार्मिक और वित्त विभाग नियमितीकरण के सभी पहलुओं को बारीकी से देख रहा है। 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की उम्मीदें भी परवान चढ़ने लगी हैं। जिन विभागों में पद रिक्त होंगे, तो उनके सापेक्ष संविदा, उपनल या अन्य माध्यमों से कार्य कर रहे कर्मचारियों को मौका मिल सकता है। रिक्त पदों के सापेक्ष अधिक दावेदार होने पर वरिष्ठता सूची भी बनाई जा सकती है। इन सबके साथ ये भी देखा जाएगा कि कितने पद रिक्त हैं, अर्हता क्या है, आयु कितनी है। शासन के अफसरों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में मंथन शुरू कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp