मोदी सरकार के बिल को कांग्रेस नेता का समर्थन, कहा ‘लोकसभा में बहुमत है, यह बिल पास होना भी चाहिए’।।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 05:52 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 05:52 PM IST

Sandeep Dixit supported the Modi government

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। वजह है दिल्ली अध्यादेश विधेयक। (Sandeep Dixit supported the Modi government) आम आदमी पार्टी इस विधेयक का लगातार विरोध कर रही है। वही विपक्षी गठबंधन के बैठक के बाद अब कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी आम आदमी पार्टी को हासिल हो गया है। लेकिन इन सबके बीच पार्टी लाइन से अलग हटकर कांग्रेस के एक नेता ने भाजपा के इस बिल का समर्थन किया है। उन्होंने आप के विरोध को भी गलत बताया है।

लव मैरिज करने वालों के लिए बड़ी खबर.. यहाँ की सरकार प्रेम-विवाह से जुड़े इस कानून पर कर सकती है विचार

दरअसल इस पूरे मसले पर दिल्ली के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की है। उन्होंने साफ किया है कि भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत है ऐसे में यह बिल पास हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह मांग भी किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का बिल भी संसद में लाना चाहिए।

संदीप दीक्षित ने कहा, ”लोकसभा में तो बीजेपी का बहुमत है. सीधी सी बात है कि बिल पास होगा और बिल पास भी होना चाहिए. दिल्ली के स्टेटस के हिसाब से यह बिल है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. मैं बार-बार इस बात को उठा रहा हूं. (Sandeep Dixit supported the Modi government) अरविंद केजरीवाल ने अकेले इंडिया गठबंधन को गलत समझाया है तो ठीक है. कोई बड़ा गठबंधन गलत समझ ले तो मैं कुछ नहीं कर सकता.”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें