Sanjay Raut Statement: ‘उनकी ओर से मैं बाटूंगा मिठाई’, पीएम मोदी की शपथ पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कही ये बात
Sanjay Raut Statement: 'उनकी ओर से मैं बाटूंगा मिठाई', पीएम मोदी की शपथ पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कही ये बात
Sanjay Raut Statement
नई दिल्ली: Sanjay Raut Statement लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में दिग्गज नेताओं का हलचल तेज हो गया है। जिसकों लेकर दो बड़े दल एनडीए और इंडिया गठंबधन की बैठक भी हुई है। इसी बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है।
Sanjay Raut Statement शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि “पीएम मोदी को जल्द से जल्द शपथ लेनी चाहिए, आठ जून नहीं आज के आज रात को ही उन्हें शपथ लेनी चाहिए। मैं उनकी ओर से मिठाई बाटूंगा।”
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “PM Modi should take oath as soon as possible…I will distribute sweets on behalf of him…” pic.twitter.com/581A5Nrs87
— ANI (@ANI) June 5, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि “NDA की बैठक NDA वाले जानें, NDA में नीतीश बाबू, चंद्रबाबू, चिराग बाबू हैं, देख लेंगे। जनता ने भाजपा का बहुमत खींच लिया है इसलिए अब जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है, करने दीजिए। अगर उनके पास आंकड़ा है तो उन्हें सरकार बनाने दीजिए…”
#WATCH शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “NDA की बैठक NDA वाले जानें, NDA में नीतीश बाबू, चंद्रबाबू, चिराग बाबू हैं, देख लेंगे। जनता ने भाजपा का बहुमत खींच लिया है इसलिए अब जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की कोशिश हो रही है, करने दीजिए। अगर उनके पास आंकड़ा है तो उन्हें सरकार बनाने… pic.twitter.com/awFn3FWgS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



