Sanjay Sing House Arrest: जम्मू-कश्मीर में कई विपक्षी दल के नेता नजरबंद!.. AAP के रास सांसद संजय सिंह का दावा, ‘सरकारी गेस्ट हाउस पुलिस छावनी में तब्दील’

सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " जम्मू में मेहराज मलिक के पिता और भाई से मुलाकात की। मैं श्रीनगर पहुंच गया हूं और कल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक होगी जिसमें आगामी संघर्ष की योजना तय की जाएगी।"

Sanjay Sing House Arrest: जम्मू-कश्मीर में कई विपक्षी दल के नेता नजरबंद!.. AAP के रास सांसद संजय सिंह का दावा, ‘सरकारी गेस्ट हाउस पुलिस छावनी में तब्दील’

Sanjay Sing House Arrest || Image- Sanjay singh X

Modified Date: September 12, 2025 / 07:05 am IST
Published Date: September 11, 2025 2:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संजय सिंह श्रीनगर में नजरबंद
  • गेस्ट हाउस बना पुलिस छावनी
  • विधायक पर PSA लगाने का आरोप

Sanjay Sing House Arrest: श्रीनगर: आम आदमी पार्टी ( आप ) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस उन्हें पार्टी के साथी नेता मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रही है।

READ MORE: SDM Transfer and Posting News: प्रदेश में कई SDM इधर से उधर.. 7 IAS समेत 23 अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती

सांसद संजय सिंह ने शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए सांसद संजय सिंह ने पुलिस कार्रवाई को “तानाशाही” कहा। उन्होंने लिखा , “तानाशाही अपने चरम पर है। मैं इस समय श्रीनगर में हूँ। लोकतंत्र में अधिकारों के लिए आवाज़ उठाना और विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।” सिंह ने कहा कि आप नेता श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाले थे।

 ⁠

आप सांसद संजय सिंह ने लिखा, “आज श्रीनगर में मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना था , लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुझे इमरान हुसैन और साथियों के साथ गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।” इससे पहले बुधवार को संजय सिंह ने श्रीनगर जाने से पहले जम्मू में मेहराज मलिक के परिवार से मुलाकात की थी।

विधायक पर गलत तरीके से PSA लगाने का आरोप

Sanjay Sing House Arrest: सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ” जम्मू में मेहराज मलिक के पिता और भाई से मुलाकात की। मैं श्रीनगर पहुंच गया हूं और कल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक होगी जिसमें आगामी संघर्ष की योजना तय की जाएगी।”

इससे पहले एक पोस्ट में सिंह ने आरोप लगाया था कि पार्टी विधायक मेहराज मलिक पर गलत तरीके से सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के मुद्दे उठाने के लिए प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रशासन द्वारा “आप को कुचलने” के प्रयास उसे और मजबूत ही बनाएंगे।

सिंह ने लिखा, “आप विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए जैसे गंभीर कानून के तहत सिर्फ इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल और सड़कें बनाने के लिए आवाज उठाई थी। जम्मू-कश्मीर की इस ऐतिहासिक धरती से मैं भाजपा प्रशासन और प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी को जितना कुचलने की कोशिश करेंगे, वह उतनी ही मजबूत होती जाएगी।”

READ ALSO: CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 44 सीटों के आंकड़े बदले गए? चरणदास महंत के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कह दी ये बड़ी बात

Sanjay Sing House Arrest: यह दौरा डोडा निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक मलिक को हिरासत में लिए जाने के बाद हुआ है। मलिक सोमवार को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक गतिविधियों के लिए जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 1978 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यहां Click कर देखें स्कोरकार्ड


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown