सीकर में सरपंच दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार |

सीकर में सरपंच दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर में सरपंच दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 23, 2022/6:23 pm IST

जयपुर, 23 सितम्बर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को सीकर के जैतूसर ग्राम पंचायत के सरपंच को परिवादी से दो लाख 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी सरपंच श्रवण कुमार ने परिवादी की कंपनी द्वारा कराये गये निर्माण कार्य के बकाया बिलों के भुगतान एवं अमानत राशि लौटाने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से दो लाख 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने शुक्रवार को आरोपी को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि टोंक जिले में एक अन्य दल ने न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी के वरिष्ठ सहायक (रीडर) लक्ष्मीनारायण को परिवादी की पैतृक संपत्ति के संबंध में चल रहे वाद में मदद करने की एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers