रशियन लड़की और जहर की मदद से एक्टर सतीश कौशिक की हत्या? इस नए खुलासे से मची सनसनी
Satish kaushik death controversy
Satish kaushik death controversy: कॉमिक एक्टर सतीश कौशिक के मौत के बाद हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले पुलिस ने सतीश कौशिक के मौत वाली जगह से कुछ दवाइयां भी जब्त की थी तो वही एक महिला के खुलासे ने इस पूरे मामले को नया मोड़ दें दिया हैं।
Satish kaushik death controversy: दरअसल सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू को लेकर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 15 करोड़ रुपये को लेकर झगड़ा था और विकास ने एक्टर की हत्या की प्लानिंग भी की थी। इसमें रशियन लड़की बुलाने का भी जिक्र किया गया है। विकास मालू की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति विकास ने सतीश कौशिक से तीन साल पहले करीब 15 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट के लिए उधार लिए थे, लेकिन बाद में लौटाने से मना कर दिया था। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। पिछले साल दुबई में दोनों के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसे भारत वापस आकर विकास ने लौटाने के लिए कह दिया था।

Facebook



