क्रिकेट के धूम-धड़ाके के पीछे काला खेल, हर गेंद पर लग रहा था लाखों का दांव, पुलिस ने तीन को दबोचा
क्रिकेट के धूम-धड़ाके के पीछे काला खेल, हर गेंद पर लग रहा था लाखों का दांवः satta king satta matta matka: betting worth lakhs of rupees on IPL
satta king dp boss result
रेवाड़ीःsatta king, IPL satta matka आईपीएल शुरू होने के साथ ही अब सट्टा का बाजार भी गर्म हो गया है। हर रोज इस खेल पर लाखों के दांव लग रहे हैं। वहीं अब पुलिस की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसी बीच अब रेवाड़ी शहर के मोहल्ला साउथ सिटी स्थित एक मकान में अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) रेवाड़ी की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को आइपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कई सामान भी बरामद किया है।
Read More : Gold Price Today: सातवें आसमान से गिरा ‘गोल्ड’ का दाम, चांदी की चमक भी हुई फीकी
satta king IPL satta matka दरअसल, अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) रेवाड़ी को गश्त के दौरान सूचना मिली कि शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित साउथ सिटी के रहने वाले में अनूप कुमार के मकान में कुछ लोग आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के बाद सीआइए रेवाड़ी की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी।
3 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
पुलिस टीम मकान के अंदर पहुंची तो तीन लोग क्रिकेट मैच सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। मौके पर पकड़े गए आरोपितों की पहचान जिला झज्जर के गांव माछरौली का रहने वाला अर्जुन, मोहल्ला बास सिताबराय का रहने वाला विक्रांत उर्फ विक्की व कृष्णा नगर का रहने वाला आशुतोष के रूप में हुई है। आरोपित अर्जुन वर्तमान में शहर के मोहल्ला वैधवाड़ा में किराए पर रहता है। पुलिस ने आरोपितों से छह मोबाइल, एक लैपटाप व वाईफाई के अलावा अन्य सामान बरामद हुई है। सीआइए रेवाड़ी ने आरोपितों के विरुद्ध सीआइए रेवाड़ी ने माडल टाउन थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

Facebook



