IPL से पैसा कमाने लगा रहे थे लाखों का दांव, तभी लग गई पुलिस को भनक, 5 लोग पहुंचे हवालात

IPL से पैसा कमाने लगा रहे थे लाखों का दांव, तभी लग गई पुलिस को भनक, Satta King Sridevi satta Matka Result, Kalyan satta matka Result

IPL से पैसा कमाने लगा रहे थे लाखों का दांव, तभी लग गई पुलिस को भनक, 5 लोग पहुंचे हवालात

Satta King Sridevi satta Result

Modified Date: April 12, 2023 / 03:53 pm IST
Published Date: April 12, 2023 3:53 pm IST

Satta King Sridevi satta Result आईपीएल शुरू होने के साथ ही अब सट्टे का बाजार खूब फल-फूल रहा है। हर रोज इस पर लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं। सटोरिए मौज आ गई है। वहीं पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है और इन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच औरैया जिले में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टा लगा रहे पांच सट्टा कारोबारियों को पुलिस ने दबोचा है। वहीं, तीन आरोपी भाग गए।

Read More : History of today : परीक्षा की दृष्टि से पढ़े आज का इतिहास, जानें देश-दुनिया में 12 अप्रैल को कौन-सी घटनाएं हुई थी घटित

पुलिस को मिली थी मुखबीर से सूचना

Satta King Sridevi satta Result मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टा का खेल चल रहा है। इसमें पता चला था कि मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी शिव कुमार की दुकान पर आईपीएल सट्टा के लिए नंबर लगा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने सत्तेश्वर मोहल्ला निवासी शिवकुमार पाल व अर्जुन सोनी, गायत्री नगर निवासी अक्षय सेंगर उर्फ रज्जू, समरथपुर निवासी राहुल शर्मा व नरायनपुर निवासी नादिर को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

Read More : फटाफट चेक करें अकाउंट, सरकार ने हर किसान के खाते में डाले 3-3 लाख रुपए, करोड़ो किसानों को मिला फायदा 

हजारों की नकदी और मोबाइल बरामद

Satta King Sridevi satta Result वहीं, पुलिस को देखकर कस्बा खानपुर निवासी रवि निषाद, गुफरान व गायत्री नगर निवासी कन्हैया राजपूत मौके से भाग गए। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी में उनके पास से 23,140 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

 

मटका, मधुर मटका, कल्याण सट्टा मटका,सटका का मटका,सट्टा मटका कल्याण,इंडियन मटका, सटका मटका कल्याण, dp boss,dp boss satta matka,dp boss matka,matka dp boss,satta matka dp boss,satka matka dp boss,
dp boss result,satta king,satta,satta matta matka,matka satta,satta result,prabhat satta,satta m,satta matta,satta.king,indian satta,satta matka satta matka,manipur satta,satta mataka,kalyan panel chart,kalyan matka,kalyan matka chart,सट्टा किंग,सट्टा मट्टा,कल्याण सट्टा मटका,सट्टा मटका कल्याण,सट्टा मटका डॉट कॉम, सट्टा मटका रिजल्ट

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।