Satta matta matka night result

सट्टेबाजों के ‘पहला गिरोह’ का पर्दाफाश, 4 लाख 65 हजार रूपये के साथ पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, लगा रहे थे बड़ा दांव

ताजा मामले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Edited By :   Modified Date:  May 1, 2023 / 07:55 PM IST, Published Date : May 1, 2023/7:55 pm IST

Satta matta matka night result: बिहार राज्य में सट्टेबाजी का जाल हर दिन फैलता ही जा रहा हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसे खाईवाल और सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं बावजूद हर दिन सट्टेबाजी की शिकायतें सामने आ रही हैं।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G पर Flipkart में मिल रहा भारी डिस्काउंट, लाखों का फोन मात्र 16 हजार तक में

ताजा मामले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार में आईपीएल खेल में सट्टा खिलने वाले पहला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटिहार पुलिस ने पांच सट्टेबाज को चार लाख पैसठ हजार नगद रुपया के साथ गिरफ्तार किया है।

चमक गई इन राशिवालों की किस्मत, बिताएंगे राजा जैसा जीवन, चारों ओर से जमकर बंटोरेंगे नोट

Satta matta matka night result: बता दे कि जिलें में आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना नगर व सहायक थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर व सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टा सरगना के मुख्य आरोपित सहित पांच लोगों को 4.65 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें