हैदराबाद, 19 नवंबर (भाषा) सऊदी अरब में बस में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के 38 परिजन बुधवार को जेद्दा पहुंचे। राज्य सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सऊदी अरब के मदीना में एक बस के एक तेल टैंकर से टकरा जाने से हुए हादसे में कम से कम 45 भारतीयों की मौत हो गई। ये सभी उमराह करने वाले जायरीन थे, जिनमें से ज्यादातर हैदराबाद के रहने वाले थे।
हालांकि, इस घटनाक्रम से परिचित नयी दिल्ली के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 42 लोग मारे गए।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों को शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘38 लोग जेद्दा पहुंच चुके हैं। डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। एक बार यह हो जाने और सऊदी अरब सरकार की कुछ आधिकारिक प्रक्रिया के बाद, शुक्रवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जा सकता है।’’
तेलंगाना के मंत्री अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम वर्तमान में शवों को सौंपने और वहां दफनाने की व्यवस्था की देखरेख के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए खाड़ी देश में डेरा डाले हुए है।
इस हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति मोहम्मद अब्दुल शोएब की हालत के बारे में पूछे जाने पर, सूत्रों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं और जेद्दा के ‘सऊदी जर्मन अस्पताल’ में उनका इलाज जारी है।
भाषा शफीक माधव
माधव