Saurabh Bharadwaj Latest Tweet || Image- ANI News File
Saurabh Bharadwaj Latest Tweet: नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिन पहले ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ा था यानी उन्होंने भाजपा के द्वारा की गई कथित वोट चोरी का खुलासा किया था। इस पूरे खुलासे को उन्होंने ‘एच-फाइल्स’ का नाम दिया था। इससे जुड़ा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्लाइड प्रेजेंटेशन की मदद से राहुल गांधी ने बताया था कि, हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किस तरह वोटो में गड़बड़ी की थी और जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं बल्कि राहुल ने यह भी दावा किया था कि, इसी तरह भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी इसी तरह का वोटों का घोटाला किया था और नतीजों को प्रभावित किया था।
बहरहाल आज बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है और इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा दावा किया है।
Saurabh Bharadwaj Latest Tweet: सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट किया है, “Big Expose वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला।
SIR के बाद ये गुंजाइश ही नहीं बची कि बाहर किसी राज्य में रहने वाले व्यक्ति का वोट बिहार की वोटर लिस्ट में हो और रह जाए। फिर ये कैसे हुआ? और ऐसे कितने भाजपा कार्यकर्ता हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से आकर आज बिहार में वोट डाल रहे हैं ?”
Big Expose
वोट चोरी का सुबूत आपके सामने हैं । भाजपा का एक कार्यकर्ता पहले 05 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। उसके बाद आज 06 नवंबर 2025 वो बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट डालता है। दिल्ली के द्वारका में फिर बिहार के सिवान में वोट डाला।SIR के बाद ये… pic.twitter.com/dl7KIzxPS7
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 6, 2025
Saurabh Bharadwaj Latest Tweet: बता दें कि, कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद भी एसआईआर पर सवाल उठाया है। बिहार में पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच उन्होंने कहा है कि, “कई लोगों को मतदान केंद्र से वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि यह स्पष्ट है कि मतदाता सूची भ्रष्ट है। राहुल गांधी ने कल जो कहा, वह बिहार में भी देखा जा सकता है। वे SIR के माध्यम से लोगों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
#WATCH | Saharanpur, UP: On the first phase of #BiharElection2025, Congress MP Imran Masood says, “Many people have to return from the polling station because it is visible that the voter list is corrupt. What Rahul Gandhi said yesterday can be seen in Bihar too. They are trying… pic.twitter.com/Ynf8tW5Wna
— ANI (@ANI) November 6, 2025