सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला

सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला

सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला
Modified Date: March 10, 2023 / 12:27 pm IST
Published Date: March 10, 2023 12:27 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के.सक्सेना ने बृहस्पतिवार को दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

 ⁠

आतिशी को शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), विद्युत और पर्यटन विभाग का कार्यभार दिया जाएगा, जबकि भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हो गए थे।

मनीष सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वहीं पिछले साल 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धन शोधन के एक मामले में सत्यैंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। दोनों ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

सिसोदिया और जैन दोनों ही इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में