Saurabh Bhardwaj on Delhi Election Results 2025 : ‘हम छोटी लड़ाइयां हारते हैं..’ दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान, स्वाति मालीवाल ने कसा तंज
Saurabh Bhardwaj on Delhi Election Results 2025 : 'हम छोटी लड़ाइयां हारते हैं..' दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान, स्वाति मालीवाल ने कसा तंज |
Saurabh Bhardwaj on Delhi Election Results 2025 | Source : File Photo
- हम छोटी लड़ाइयां हारते हैं मगर बड़ी जंग जीतते हैं-AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज
- मैं AAP के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें-सौरभ भारद्वाज
- रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है-स्वाति मालीवाल
नई दिल्ली। Saurabh Bhardwaj on Delhi Election Results 2025 : 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का सत्ता का सूखा खत्म हो गया है। साल 2025 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खेमे में चारों तरफ खुशी की लहर है। रुझानों/नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 47सीटें हैं जबकि आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर दबदबा बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस इस बार भी शून्य पर टिकी हुई है। दिल्ली चुनाव नजीजों पर AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “… हम छोटी लड़ाइयां हारते हैं मगर बड़ी जंग जीतते हैं… यह हतोत्साहित होने की बात नहीं है। हम लोग दोबारा आगे आएंगे… एक विधायक के तौर पर हम अपनी जनता के लिए जो कर सकते थे हमने किया है… मैं AAP के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें…”
#WATCH दिल्ली: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “… हम छोटी लड़ाइयां हारते हैं मगर बड़ी जंग जीतते हैं… यह हतोत्साहित होने की बात नहीं है। हम लोग दोबारा आगे आएंगे… एक विधायक के तौर पर हम अपनी जनता के लिए जो कर… pic.twitter.com/BPMSEKr2n2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
चुनाव के नतीजों पर स्वाति मालीवाल
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा। वायु प्रदूषण चरम पर है। यमुना साफ नहीं हुई। लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है।”
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा।… pic.twitter.com/au7EE0ztbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



