आज होगा सौराष्ट्र तमिल संगमम का समापन, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समारोह को करेंगे संबोधित

आज होगा सौराष्ट्र तमिल संगमम का समापन : Saurashtra Tamil Sangamam will conclude today, PM Modi will address the ceremony through

आज होगा सौराष्ट्र तमिल संगमम का समापन, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समारोह को करेंगे संबोधित

PM Modi's big statement on Foundation Day

Modified Date: April 26, 2023 / 09:13 am IST
Published Date: April 26, 2023 9:13 am IST

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौराष्ट्र तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, कार्यक्रम की उत्पत्ति पीएम मोदी की पहल के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने की दृष्टि में निहित है, जो विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच सदियों पुराने संबंधों को सामने लाने और फिर से खोजने में मदद करती है। देश। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले काशी तमिल संगमम का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़े :  शादी समारोह में ऐसा काम कर रहा था फौजी कि धोना पड़ गया जान से हाथ, जानें पूरा मामला 

सौराष्ट्र तमिल संगमम गुजरात और तमिलनाडु के बीच साझा संस्कृति और विरासत का जश्न मनाकर इस दृष्टि को आगे बढ़ाता है। सदियों पहले, कई लोग सौराष्ट्र क्षेत्र से तमिलनाडु चले गए थे। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि सौराष्ट्र तमिल संगमम ने सौराष्ट्र के तमिलों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

 ⁠

यह भी पढ़े : कोरोना अपडेट…! पिछले 24 घंटे में आए 722 कोरोना के नए केस, लगातार मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि 

10 दिवसीय संगम में 3000 से अधिक सौराष्ट्रियन तमिल एक विशेष ट्रेन से सोमनाथ आए। यह कार्यक्रम 17 अप्रैल को शुरू हुआ था, जिसका समापन समारोह अब 26 अप्रैल को सोमनाथ में आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  रूठे मित्र मनाने चले हैं…! यूपी सीएम का कर्नाटक दौरा, पार्टी से खफा चल रहे नेताओं की नाराजगी दूर करेंगे योगी 


लेखक के बारे में