SBI के गार्ड ने मैनेजर को किया आग के हवाले, पेट्रोल डालकर मार दी माचिस

SBI के गार्ड ने मैनेजर को किया आग के हवाले, पेट्रोल डालकर मार दी माचिस! SBI guard set the manager on fire today

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 02:17 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 02:17 PM IST

20 workers join BJP

पिथौरागढ़: SBI guard set the manager on fire जिले के धारचूला एसबीआई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गार्ड ने बैंक के मैनेजर का आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और आज बौखलाए गार्ड ने तेल छिड़करकर मैनेजर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल मैनेजर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Read More: India News Today 6 May: बृजभूषण के खिलाफ 7 पहलवानों के बयान दर्ज, छेड़छाड़ की तारीख एक को भी याद नहीं

SBI guard set the manager on fire मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को एसबीआई में 10.30 बजे की है, जब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गार्ड ने पेट्रोल डालकर मैनेजर को आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया। अभी उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।

Read More: दूल्हे के सामने ही प्रेमी ने किया दुल्हन के साथ ऐसा काम, देखते रह गए बाराती और घराती, जानें क्या है पूरा मामला 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक