सैरीडॉन समेत 2 अन्य दवाओं पर से सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध, केंद्र सरकार को नोटिस

सैरीडॉन समेत 2 अन्य दवाओं पर से सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध, केंद्र सरकार को नोटिस

  •  
  • Publish Date - September 17, 2018 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। सर्वोच्च अदालत ने सैरीडॉन, प्रिट्रान और डार्ट ड्रग्स पर लगा प्रतिबंध सोमवार को हटा दिया है। इन दवाओं की बिक्री की जा सकेगी। शीर्ष अदालत ने ये फैसला दवा निर्माताओं की याचिका पर दिया। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भी जाकर जवाब मांगा है

बता दें कि इन तीनों दवाएं समेत 328 दवाओं को केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्रतिबंधित कर दिया था केंद्रर इन 328 फिक्स डोज कंबीनेशन यानी एफडीसी दवाओं पर रोक लगा दी थी एफडीसी वो दवाएं हैं जो दो या दो से अधिक दवाओं के अवयवों (सॉल्ट) को मिलाकर बनाई जाती हैं दुनिया के अधिकांश देशों में इन दवाओं के उपयोग पर रोक लगाई गई है

यह भी पढ़ें : गोवा में सियासी उठापटक तेज, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

गौरतलब है कि देश में सक्रिय कई स्वास्थ्य और सामाजिक संगठन लंबे समय से मांग करते आ रहे थे कि इन दवाओं से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है और ये हानिकारक भी हो सकती हैं। ऐसे में इन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

इन संगठनों का कहना था कि अगर किसी दवा की वजह से मरीज को एलर्जी हो गई तो यह पता करना भी मुश्किल हो जाएगा कि उस दवा के किस सॉल्ट की वजह से एलर्जी हुई है। ऐसा हुआ तो उस एलर्जी का इलाज करने में देर भी हो सकती है

वेब डेस्क, IBC24