छात्रों को हर महीने मिलेंगे 7800 रुपए, स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने यहां करें अप्लाई

UGC Scholarship Scheme : स्टूडेंट्स को हर महीने 4500 रुपये और 7,800 रुपये मिलेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। UGC Scholarship Scheme: मोदी सरकार सभी वर्गों के लिए कई अहम योजनाएं चला रही है। छात्रों के लिए भी कई योजनाएं चल रही है। लेकिन आज हम आपको स्कॉलरशिप योजना के बारे बताने जा रहे हैं। जिसके तहत छात्रों को हर महीने 7800 रुपए का स्कॉलरशिप दे रही है।

यह भी पढ़ें:  दबंगों ने सरेआम लड़की के फाड़ दिए कपड़े, बाइक में बैठने से किया इनकार तो कर दी पिटाई

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने PG कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की। जिसके तहत प्रोफेशनल पीजी कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 4500 रुपये और 7,800 रुपये मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख खत्म हो गई है, अगले वर्ष इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

टेक्निकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेस और अन्य बिजनेस एजुकेशन का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा। ME व M Tech स्टूडेंट्स को हर महीने 7,800 रुपये दिए जाएंगे, वहीं अन्य पीजी कोर्सेस के स्टूडेंटस् को हर महीने 4,500 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। SC, ST वर्ग के स्टूडेंट्स को इस योजना के तहत फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इस राज्य से कांग्रेस को मिलेगी एक राज्यसभा सीट, हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी को दी ये बड़ी खुशखबरी

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

योजना में कई नियमों का पालन करना होगा। जिसके बाद ही इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। वहीं नॉन-प्रोफेशनल कोर्स में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिस्म में MA, MSc, MCom, MSW जैसे कोर्स यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार नॉन-प्रोफेशनल कोर्स का हिस्सा है। ऐसे में इन कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यहां करें अप्लाई
STEP 1: स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाएं।
STEP 2: होम पेज पर ‘UGC/AICTE’ योजना पर क्लिक करें।
STEP 3: प्रोफेशनल कोर्स करने वाले SC/ST स्टूडेंट्स के लिए PG स्कॉलरशिप के लिंक पर क्लिक करें।
STEP 4: डिटेल्स ध्यान से पढ़कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पूरी जानकारी भरें।
STEP 5: छात्रवृत्ति योजना का सिलेक्शन कर ऑनलाइन अप्लाई करें।