स्कूल की छात्रा ने पॉकेट मनी से बनवाया शौचालय, दो साल से पैसे जमाकर किया इस नेक काम को पूरा

School girl got toilet built with pocket money, completed this noble work by depositing money for two years

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

School girl built toilet with her saving

School girl built toilet ; जमशेदपुर : इन दिनों सरकारी स्कूलों की हालत कैसी है ये हम सभी जानते है। कही पर पानी क नाल टुटा हुआ है तो कही पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। ये सब देखने के बाद भी हम चीज़ों को ठीक करने के लिए कुछ नहीं करते। लेकिन हर इंसान एक जैसा हो ये जरुरी नहीं है। स्कूल की खराब हालत को देखते हुए एक छात्रा ने छोटी से उम्र कुछ ऐसा कर दिखाया। जिसकी वजह से आज हर कोई उस छात्रा की तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़े; टॉलीवुड के इस एक्टर को मिली बड़ी उपलब्धि, “इंडियन ऑफ द ईयर” से किया गया सम्मानित

स्कूल में शौचालय नहीं होने की वजह से लड़कियां छोड़ रही थी स्कूल

School girl built toilet : हम बात कर रहे झारखंड में जमशेदपुर की एक स्कूल छात्रा की जिसका नाम मोनड्रिता चटर्जी है। मोनड्रिता ने अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में छात्रों के लिए शौचालय बनाया। लंबे वक्त से मोनड्रिता अपने पैसे को जमा कर रही थी। ताकि वो इस नेक काम को पूरा कर सके। बता दें कि मोनड्रिता 2014 से लेकर 2016 तक 24,000 रुपए जमा किये और शौचालय बनवाया।

यह भी पढ़े: PM Samman Nidhi: PM सम्मान की राशि वापस करने का आखिरी मौका, जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को अंतिम नोटिस जारी..फिर होगा एक्शन

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से प्रेरित हुई छात्रा

School girl built toilet : अपने इस नेक काम के बारे में छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया कि 2014 में मुझे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं। मोनड्रिता चटर्जी ने बताया कि मैंने 2014 से पॉकेट मनी बचाना शुरू की और 2016 तक मेरे पास 24,000 रुपए थे।मैंने अपने मम्मी-पापा को इसके बारे में बताया तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात की और उन्होंने मदद की।हमने मिशन की शुरूआत एक गांव में 2 शौचालय बनाकर की। इस गांव में करीब 300-350 लोग रहते हैं।