देहरादूनः Schools Closed Tomorrow: उत्तराखंड सहित के देश के अन्य उत्तरी राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इस बीच अब उधर सिंह नगर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बिगड़ते मौसम की वजह से बुधवार को जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे।
उत्तराखंड मौसम केंद्र ने 27 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया है। मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने राज्य के अन्य जिलों में, जिनमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर शामिल हैं, वहां ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ऑरेंज अलर्ट दिया है। इस चेतावनी के मद्देनजर जिले में बुधवार को (कल) सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
Schools Closed Tomorrow डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कहीं हल्की बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। इसलिए बुधवार को कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी या प्रीबोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं उन स्कूलों को मुख्य शिक्षा अधिकारी से पहले अनुमति लेनी होगी।
उत्तराखंड मौसम केंद्र ने 27 और 28 जनवरी के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। मौसम केंद्र की सलाह में कहा गया है कि इन दो दिनों के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसलिए, सतर्कता जरूरी है क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हो सकती हैं। इन इलाकों में जेसीबी मशीनों या स्नो कटर की जरूरत है। मौसम केंद्र की एडवाइजरी में कहा गया है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है।