स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी सेंटर्स को बंद करने का आदेश, जिला कलेक्टर ने जारी​ किया निर्देश

स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी सेंटर्स को बंद करने का आदेश! Schools, Colleges, Anganavadi Center will remain closed

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

schools

बेंगलुरु: Schools Colleges remain closed  भारत के दक्षिण राज्यों को फिरहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। दक्षिण राज्यों अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से जनजीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, भारी बारिश के चलते बेंगलुरु जिला कलेक्टर ने सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी सेंटर्स को बंद करने का आदेश दिया है।

Read More: नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो नहीं मिलेगी शराब, जिला आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

Schools Colleges remain closed  मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में 19 तारीख को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 4 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान केरल और माहे में तथा अगले 2 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में बारिश की संभावना है।

Read More: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने उन्हें किया याद, कहा- आधार स्तंभ थी भारत की मजबूती का 

इसके अलावा मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सब डिविजन वाइस वार्निंग सेक्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में तूफान के साथ बिजली कड़क सकती है, साथ बारिश भी हो सकती है। हालांकि, यहां अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं, तेलंगाना और केरल में भी आज भारी बारिश की संभावना है।

Read More: Suzuki ने भारत में लॉन्च किया Avenis, इस दमदार स्कूटर में मिलेगा दमदार फिचर्स, कीमत भी आपके बजट में