Tomorrow School Closed : कल इस जिले के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, कलेक्टर ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला..
Schools-colleges will remain closed in Thoothukudi tomorrow: सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल (22 दिसंबर) छुट्टी की घोषणा की गई है।
School Closed
Schools-colleges will remain closed in Thoothukudi tomorrow : थूथुकुडी। चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद अब भारी बारिश ने तमिलनाडु के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में लगातार बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बन गई है।
Schools-colleges will remain closed in Thoothukudi tomorrow : आलम यह है कि भारी बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीना ने दी है। जल भराव की स्थिति होने से कई लोग फंस गए हैं। इसी बीच, भारतीय सेना की बचाव टीम श्रीवैकुंठम पहुंची हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते ताम्रपर्णी नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण कई इमारतें डूब गई है।
बदलते मौसम की मार तमिलनाडु पर साफ दिखाई दे रही है। कई इलाकों में घरों की छत तक नहीं दिखाई दे रही हैं। भारी बारिश के चलते चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बीच थूथुकुडी जिला प्रशासन ने बड़ी घोषणा कर दी है। भारी बारिश के चलते थूथुकुडी कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल (22 दिसंबर) छुट्टी की घोषणा की गई है।
तमिलनाडु | थूथुकुडी जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल (22 दिसंबर) छुट्टी की घोषणा की गई है: जिला कलेक्टर, थूथुकुडी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023

Facebook



