पंजाब में भारी बारिश के चलते स्कूल 26 अगस्त तक के लिए बंद

पंजाब में भारी बारिश के चलते स्कूल 26 अगस्त तक के लिए बंद

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 03:57 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 03:57 PM IST

चंडीगढ़, 23 अगस्त (भाषा) पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद रखने का बुधवार को आदेश दिया।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य सरकार ने भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से छुट्टियों का आदेश दिया है।

पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई सड़कों और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज