School Close Notice: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन जिलों में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, माना गया बेहद संवेदनशील इलाका
School Close Notice: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन जिलों में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, माना गया बेहद संवेदनशील इलाका
Winter vacation 2025: स्कूलों कल से शीतकालीन अवकाश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 50 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल / Image: Ibc24 Customized
- भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद किया गया
- सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में
- तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर में स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे
चंडीगढ़: School Close Notice भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
School Close Notice भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे।
तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

Facebook



