Premananda Maharaj Accident Video | Image Source | IBC24
मथुरा: Premananda Maharaj Accident Video: विख्यात आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद जी महाराज बुधवार सुबह एक गंभीर हादसे से बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब वे अपने निवास स्थान से पदयात्रा करते हुए आश्रम की ओर जा रहे थे। पदयात्रा के दौरान रास्ते में लाइटिंग के लिए लगाया गया लोहे का ट्रस अचानक लटककर हवा में झूलने लगा और ठीक उसी वक्त महाराज उसके नीचे से गुजर रहे थे।
Premananda Maharaj Accident Video: स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए परिकरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत महाराज को घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। आगे चल रहे पुलिसकर्मी भी तेजी से दौड़कर मौके पर पहुंचे। संत के सहयोगियों ने बिना देर किए महाराज को तेज़ी से आगे निकाल लिया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
मथुरा : संत प्रेमानंद महाराज बुधवार को वृंदावन में एक हादसे से बाल-बाल बच गए। पदयात्रा के दौरान रास्ते में लाइटिंग के लिए लगा लोहे का ट्रेस अचानक लटककर हवा में झूल गया जब वह उसके नीचे से गुजर रहे थे। हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।#PremanandJiMaharaj… pic.twitter.com/X7G14cPGhw — IBC24 News (@IBC24News) May 8, 2025
Premananda Maharaj Accident Video: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें यह पूरा दृश्य साफ नजर आ रहा है। यदि ट्रस गिर जाता तो सिर्फ महाराज ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और परिकरों को भी चोट लग सकती थी।
Read More : BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान में बड़ा हमला! 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी
Premananda Maharaj Accident Video: बताया जा रहा है कि संत प्रेमानंद जी महाराज लंबे समय से हर रात लगभग 2 बजे पदयात्रा पर निकलते रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने रात की बजाय सुबह पदयात्रा शुरू की है। कई बार वे कार से निकलते हैं और रास्ते में उतरकर पैदल आश्रम तक जाते हैं। बुधवार को भी वे इसी क्रम में पदयात्रा करते हुए आश्रम जा रहे थे जब यह हादसा होते-होते टल गया।