Schools will reopen across state from 1 February

एक फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालनः Schools will reopen across state from 1 February

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 25, 2022/9:19 pm IST

चंडीगढ़ः Schools will reopen across state महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा में भी स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में एक फरवरी से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसकी जानकारी दी है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एक फरवरी से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल खुलेंगे। पहले से चली आ रही कोरोना गाइडलाइंस (COVID Guidelines) के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्गवके अबतक लगभग 5 लाख बच्चों को वैक्सिनेट किया जा चुका है। वहीं ऑनलाइन क्लास भी लगातार चलती रहेगी। जो बच्चे फिजिकली आना चाहते हैं वो स्कूल आ सकते हैं।

CLICK TO JOIN  𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡  BREAKING NEWS  GROUP 

Schools will reopen across state बता दें कि हरियाणा में कोविड-19 के 6,007 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

Read more :  ओ​लंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, सिंगर सो​नू निगम को पद्मश्री सम्मान, पद्म पुरस्कार के लिए 128 हस्तियों के नाम का ऐलान

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले। फरीदाबाद में 808, सोनीपत में 560, अंबाला में 332, अंबाला में 297 और हिसार में कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नये मरीज मिले। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,864 हो गयी है।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>https://forms.gle/as7rp5ewNoyJ6xJr7

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel