Scindia's vigorous speech in the Lok Sabha
Scindia’s vigorous speech in the Lok Sabha: नईदिल्ली। नईदिल्ली। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के स्पीच के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। उन्होंने कहा, ”देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं.”
#WATCH अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के स्पीच के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया।
उन्होंने कहा, ''देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं.'' pic.twitter.com/tcwzEz2Y02
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे 20 साल हो गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने 2 दशक में नहीं देखा है…प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वारा मै मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।
#WATCH मुझे 20 साल हो गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने 2 दशक में नहीं देखा है…प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वार माई मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/Z7daJgMd1T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दे रहे जवाब @JM_Scindia | @BJP4India | #LokSabha
https://t.co/r439xReOvT— IBC24 News (@IBC24News) August 10, 2023
read more: Chhatarpur news: शख्स ने रोक दी पुलिसकर्मी की शव यात्रा, जानिए क्या थी वजह