देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा

देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा

देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में स्कूटी सवार बहा
Modified Date: August 29, 2024 / 02:33 pm IST
Published Date: August 29, 2024 2:33 pm IST

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) देहरादून में स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति मूसलाधार बारिश के कारण उफनते एक नाले में बह गया ।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि घटना बुधवार रात मथुरावाला नौका हिल के पास हुई जहां अत्यधिक बारिश के कारण उफनते बरसाती नाले को पार करते समय व्यक्ति स्कूटर सहित बह गया ।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाश अभियान चलाया जिसके बाद स्कूटर बरामद हो गया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि सुबह फिर तलाश अभियान शुरू किया गया और घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर सुसवा नदी के किनारे जिजोन गांव के पास व्यक्ति का शव मिला।

व्यक्ति की पहचान डोंडावाला निवासी राम प्रसाद बडोनी (65) के रूप में की गई है।

भाषा दीप्ति

मनीषा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में