छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन का नाम उर्दू में नहीं लिखे जाने के खिलाफ एसडीपीआई का प्रदर्शन

छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन का नाम उर्दू में नहीं लिखे जाने के खिलाफ एसडीपीआई का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 07:57 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, आठ दिसंबर (भाषा)महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन का नाम उर्दू में नहीं लिखे जाने के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि एसडीपीआई के 20 कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ‘रेल रोको’ अभियान के तहत स्टेशन परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बाद में रिहा कर दिया गया।

इस वर्ष अक्टूबर में राज्य सरकार द्वारा जारी एक राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से स्टेशन का नाम औरंगाबाद से बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया था।

भाषा धीरज संतोष

संतोष