एसडीआरएफ कर्मी ने हरियाणा के एक कांवड़िए को डूबने से बचाया

एसडीआरएफ कर्मी ने हरियाणा के एक कांवड़िए को डूबने से बचाया

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 12:10 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 12:10 PM IST

देहरादून, 24 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगा नदी में डूब रहे हरियाणा के एक कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा पर आया फरीदाबाद के पीरबाबा मोहल्ले का रहने वाला मोनू सिंह (21) मंगलवार को कांगड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान अचानक गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा।

एसडीआरएफ कर्मी आशिक अली ने जैसे ही सिंह को बहते देखा, उन्होंने बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगा दी और कांवड़िए को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया।

इस साहसी कार्य के लिए अली को पुलिस और लोगों से काफी सराहना मिल रही है।

हर वर्ष सावन के महीने में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे कई राज्यों से शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचते हैं।

कांवड़ यात्रा सोमवार को शुरू हुई है और इस दौरान गंगाजल भरने के लिए आ रहे शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।

इससे पहले, सोमवार को भी एसडीआरएफ ने हरिद्वार में दो कांवड़ियों को डूबने से बचाया था। एक घटना में कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया अनियंत्रित होकर गंगा नदी के तेज बहाव में बहने लगा। कांवड़िए की पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले पवन कुमार (29) के रूप में हुई।

एक अन्य घटना में, एसडीआरएफ ने बैरागी कैंप में नदी में बह रहे एक कांवड़िए को सुरक्षित बाहर निकाला। कांवड़िए की पहचान 45 वर्षीय गिरीश कुमार के रूप में की गयी।

भाषा दीप्ति गोला

गोला