UAPA Case
UAPA Case: नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।
पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में केंद्रित विशेष प्रकोष्ठ की छापेमारी सुबह शुरू हुई। “स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में आज तलाशी की गई। इस मामले में अब तक दो आरोपियों, प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है, 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है और डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त/एकत्रित किया गया है।
"Regarding the search, seizure and detentions carried out today in connection with a UAPA case registered with Special Cell, so far, two accused, Prabir Purkayastha and Amit Chakravarty have been arrested.
A total of 37 male suspects have been questioned at premises, 9 female…— ANI (@ANI) October 3, 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भुवनेश्वर में कहा कि देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र हैं और वे कानून के अनुसार काम करती हैं, उन्होंने कहा, ‘‘… यदि किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसी उस संबंध में काम करती हैं… यह कहीं नहीं लिखा कि यदि आपने अवैध तरीके से धन प्राप्त किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसी उसकी जांच नहीं कर सकतीं।’
read more: एलआईसी को आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस, अपील करेगी