Searched bride's clothes, Rabri Devi raised questions on liquor checking

पुलिस की ये कैसी चेकिंग? दुल्‍हन के कमरे-कपड़ों की तलाशी, पूर्व सीएम ने शराब चेकिंग पर उठाए सवाल

दुल्‍हन के कमरे-कपड़ों की तलाशी, पुलिस की ये कैसी चेकिंग? ! Searched bride's room-clothes, Rabri Devi raised questions on liquor checking

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 22, 2021/6:34 pm IST

पटना: Rabri Devi raised questions on liquor checking  बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद जहरीली शराब पीकर कई लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर शराब की चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान जारी है। लेकिन पुलिस की चेकिंग को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सवाड़ खड़े किए हैं। उन्होंने चेकिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Read More: 17 फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तारीखों का किया ऐलान 

Rabri Devi raised questions on liquor checking दरअसल राबड़ी देवी ने जो विडियो ट्वीट किया है वो किसी होटल का लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि होटल में शादी के लिए वर-वधू पक्ष ठहरे हैं। तभी वहां बिहार पुलिस पहुंची है जिसमें कोई भी महिला कर्मचारी नहीं है। एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है। पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्‍यादातर महिलाएं होती हैं। ऐसे में एक जगह पुलिस अधिकारी यह भी कहते सुना जाता है कि, ‘हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी लेकिन क्‍या करें ऊपर से आर्डर है…।’

Read More: ‘मैंने कुश्ती से निकाह कर लिया’ सपनों पर ‘बुर्का’ डालने की बजाय कठिन डगर पर चल पड़ी पहलवान ताहिरा

बता दें कि हाल में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक जिले में शराबबंदी की समीक्षा और राज्‍य में एक बार फिर 2016 की तरह का अभियान चलाकर शराब माफिया और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

Read More: ‘मुझसे अलग होने के बाद जिस्मफरोशी कर रही मेरी पत्नी’ वायरल वीडियो को देखकर बौखलाया पति, पहुंचा थाने