जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को होगा जिसके लिए अधीनस्थ न्यायालयों में 512 पीठों का गठन किया गया है। ‘रालसा’ के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के सदस्य सचिव हरि ओम अत्तरी ने बताया कि इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर और जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता मंचों और अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में किया जाएगा।
अत्तरी ने कहा कि जन सामान्य द्वारा अपने प्रकरणों को समझाइश और राजीनामे के माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रकरणों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ न्यायालयों की कुल 512 पीठों का गठन किया गया है। ये पीठ प्रकरणों की ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से सुनवाई करेंगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि इन पीठों में नौ जुलाई तक 5,72,905 वाद-पूर्व और 4,70,376 न्यायालयों में लंबित प्रकरण समेत कुल 10,43,278 प्रकरण सुनवाई के लिए संदर्भित किए जा चुके हैं। इसमें कहा गया कि इस तारीख के बाद भी पीठों को मामले संदर्भित किये गए हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में पांच पीठों का गठन कर 2000 लंबित प्रकरण और राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर पीठ में चार सेवानिवृत न्यायाधीशों की पीठ का गठन कर 2,713 लंबित प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए हैं।
भाषा पृथ्वी नरेश प्रशांत
प्रशांत