भारी बारिश से लबालब हुए इलाके, दूसरे दौर में आधा दर्जन से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

राजस्‍थान में भारी बारिश का दूसरा दौर, अनेक जगह मूसलाधार वर्षा Second spell of heavy rain in Rajasthan, torrential rain at many places

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

heavy rain in Chhattisgarh

Second spell of heavy rain in Rajasthan: जयपुर, 3 अगस्‍त ।  राजस्‍थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 134 म‍िलीमीटर बारिश सिरोही के माउंट आबू में दर्ज की गई।

read more: अचानक हुए इस हादसे में चली गई 17 लोगों की जान, पिछले महीने ही यहां एक साथ 23 की हुई थी मौतें

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्‍थान में कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। साथ ही पश्चिमी राजस्‍थान में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इस दौरान माउंट आबू में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अनोंद में 12 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के न‍िथुवा तथा नागौर के डीडवाना में सात-सात सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के मांडल में छह सेंटीमीटर और सीकर के फतेहगढ़ में छह सेंटीमीटर बारिश हुई। राज्‍य की राजधानी जयपुर में इस दौरान छह सेंटीमीटर बारिश हुई।

read more: पूर्व मंत्री-विधायक की कार पर हमला, पुलिस ने इस नेता समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार..जानें कौन हैं ये आरोपी

Second spell of heavy rain in Rajasthan: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्‍य में मानसून के मौसम में भारी बारिश का दूसरा दौर बुधवार से शुरू हुआ। विभाग ने अगले चौबीस घंटे में अलवर, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर और चुरू सहित अनेक जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है।