Jammu Kashmir News: ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Jammu Kashmir Encounter: 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Jammu Kashmir News: ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

Jammu Kashmir Encounter/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 28, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: July 28, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीन आतंकवादी ढेर
  • पहलगाम हमले के बाद खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया अभियान
  • पहलगाम कनेक्शन की जांच

श्रीनगर: Jammu Kashmir News श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। इस मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अभियान जारी है।’’ यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी कौन थे और किस समूह से जुड़े हुए थे।

Read More: Chhattisgarh Pushpa Varsha: सीएम साय ने हेलीकॉप्टर से बरसाए कांवड़ियों पर फूल.. भोरमदेव में किये महादेव के दर्शन, देखें तस्वीरों में

Jammu Kashmir Encounter सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था और पिछले महीने की खुफिया जानकारी से पता चला था कि आतंकवादी संभवत: दाचीगाम इलाके की ओर गए हैं जो श्रीनगर के सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

 ⁠

Read More: Rajnath Singh on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने कितने विमान मार गिराए? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दिया जवाब

बहरहाल, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे या नहीं। सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।