जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 10:02 AM IST

जम्मू, 30 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुबह साढ़े आठ बजे भद्रवाह के दोरहू, बस्ती और आसपास के वन क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी और इस बारे में पुलिस को सूचित किया।

भाषा

यासिर सिम्मी

सिम्मी