वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बोले- पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा परिदृश्य असहज, राफेल, चिनूक सहित इन लड़ाकू विमानों की है तैनाती

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बोले- पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा परिदृश्य असहज, राफेल, चिनूक सहित इन लड़ाकू विमानों की है तैनाती

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर लंबे समय से चल रहे गतिरोध के संदर्भ में कहा कि हमारी उत्तरी सीमा पर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य असहज है जहां “न युद्ध न शांति” की स्थिति है। एक सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि वायुसेना ने स्थिति पर तेजी के साथ प्रतिक्रिया दी है और वह क्षेत्र में किसी भी “दुस्साहस” का जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Read More: कृषि ​कानून पर पीएम मोदी की दो टूक, कहा— किसानों को एमएसपी पर और देश में कहीं भी उपज बेचने की होगी आजादी

वायुसेना प्रमुख ने कहा, “हमारी उत्तरी सीमा पर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य असहज, न युद्ध न शांति की स्थिति है। जैसा कि आप जानते हैं हमारे सुरक्षा बल किसी भी चुनौती से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।” वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पूर्व में हासिल किये गए सी-17 ग्लोबमास्टर, चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ हाल में वायुसेना में शामिल राफेल लड़ाकू विमानों ने वायुसेना की सामरिक और रणनीतिक क्षमता में पर्याप्त बढ़ोतरी की है।

Read More: कोरोना का भय दिखाकर ‘किसान मुक्त भारत’ बनाने का भाजपा का सपना कभी पूरा नहीं होगा : कांग्रेस

भारतीय एरोस्पेस उद्योग से जुड़े एक सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में वायुशक्ति हमारी जीत में अहम कारक रहेगी। इसलिये यह जरूरी है कि वायुसेना अपने दुश्मनों के खिलाफ तकनीक बढ़त हासिल करे और उसे बरकरार रखे।” फ्रांस में निर्मित पांच बहुउद्देशीय राफेल लड़ाकू विमानों को 10 सितंबर को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया गया। विमानों का यह बेड़ा पिछले कुछ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में उड़ान भर रहा है।

Read More: 1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हलके लड़ाकू विमान तेजस की दो स्क्वाड्रन और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों में कुछ स्वदेशी हथियारों को बेहद कम समय में लगाया जाना देश के स्वदेशी सैन्य उपकरण बनाने की क्षमता को दर्शाता है।

Read More: त्यौहारी सीज़न में रेल यात्रियों को राहत, पश्चिम मध्य रेलवे ने दी इन 5 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी ..देखिए