Seized 3 Crore Cash and Millions Jewellery from Drug Inspector's Home

धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर! बोरे में मिला करोड़ों रुपए, देखकर अधिकारियों के उड़े होश, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

धन कुबेर निकला ड्रग इंस्पेक्टर! बोरे में मिला करोड़ों रुपए! Seized 3 Crore Cash and Millions Jewellery from Drug Inspector's Home

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 26, 2022/3:01 am IST

पटना: Seized Cash and Millions Jewellery देश और राज्य की सरकार भ्रष्ट्राचार रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके लालची अफसर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के घर से करोड़ों रुपए कैश और भारी मात्रा में गहने और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है ड्रग इंस्पेक्टर ने नोट बेारे में भरकर रखे हुए थे।

Read More: दूसरी शादी करना चाहता था पति, विरोध करने पर देवर सास के साथ मिलकर किया पत्नी का ये हाल

Seized Cash and Millions Jewellery मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की। जितेंद्र के पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड स्थित निजी कार्यालय, गया शहर स्थित फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कालेज पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ से अधिक रुपये नकद मिले हैं। नोट बोरे में भरकर घर में रखे गए थे। मशीन से नोटों की गिनती जारी है।

Read More: चाय नहीं, लस्सी और सत्तू पीजिए, लोगों को मिलेगा रोजगार, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत, इस देश की सरकार ने लोगों को दी नसीहत

निगरानी ने जितेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एक साथ अलग-अलग टीम गठित कर जितेंद्र के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पटना में छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार के ठिकानों से जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। कई अघोषित संपत्ति से संबंधित कागजात के अलावा, चांदी और सोने के आभूषण, सोने की बिस्किट और नगदी भी जब्त की गई है। पटना के ही बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीदा है। इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीदा है।

Read More: फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये निर्देश

जांच टीम का दावा है कि काली कमाई के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कागजात मिल सकते हैं। लाकर की जांच अभी शेष है। जितेंद्र पर पद का दुरुपयोग कर पैसा कमाने का आरोप है। सरकार के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद ही मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा गया था। जितेंद्र के ठिकानों से करीब एक किलो सोना, तीन किलो चांदी के आभूषण और एक हीरे की अंगूठी मिली है। पांच कार और दो बाइक भी जितेंद्र के नाम से मिले हैं।

Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे

 
Flowers