दुखद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों के रहे थे राज्यपाल

Senior Congress leader K Sankaranarayanan passes away : राज्यपाल के रूप में अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था

दुखद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों के रहे थे राज्यपाल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: April 25, 2022 12:20 am IST

पलक्कड़ (केरल)। Senior Congress leader passes away  :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके के. शंकरनारायणन का रविवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 साल के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध

Senior Congress leader passes away  : शंकरनारायणन महाराष्ट्र, नगालैंड और झारखंड के राज्यपाल थे। उन्होंने राज्यपाल के रूप में अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।

 ⁠

यह भी पढ़ें: लुटेरों ने दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाली बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बनाया शिकार, 15000 रुपए लूटकर हुए फरार

Senior Congress leader passes away   :  शंकरनारायणन चार बार विधायक रह चुके थे। केरल सरकार में उन्होंने वित्त, कृषि और उत्पाद शुल्क सहित कई विभाग संभाले थे।

यह भी पढ़ें: जल्द कुर्क की जाएगी चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश की संपत्ति, रकम दोगुना करने के नाम पर कंपनी ने की हजारों लोगों से ठगी

 


लेखक के बारे में