Kumari Ananthan passed away: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का निधन.. रह चुके हैं पांच बार के विधायक और सांसद, बेटी है भाजपा की नेत्री..

कुमारी अनंथन के निधन से राजनीतिक और साहित्यिक जगत में शोक की लहर है। उन्हें एक समर्पित राजनेता और तमिल भाषा के प्रखर प्रवक्ता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 07:46 AM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 07:49 AM IST

Senior Congress leader Kumari Ananthan passed away || Image- ANI File

HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी अनंथन का 93 वर्ष में निधन।
  • भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता थे अनंथन।
  • साहित्य और राजनीति में गहरी छाप छोड़ गए।

Senior Congress leader Kumari Ananthan passed away: हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रतिष्ठित तमिल साहित्यकार कुमारी अनंथन का बुधवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

Read More: CM Vishnudeo Sai Review Meeting: आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम विष्णुदेव साय, नक्सल मोर्चे पर रणनीति और योजनाओं को लेकर होगी चर्चा

कुमारी अनंथन तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता थे। उन्होंने राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाई और पांच बार तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य रह चुके थे। इसके अलावा, 1977 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से नागरकोइल लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी किया था।

Senior Congress leader Kumari Ananthan passed away: उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के सालिग्रामम स्थित उनकी बेटी के आवास पर रखा जाएगा। कुमारी अनंथन के निधन पर उनकी बेटी तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैं तमिल इसलिए नहीं बोलती क्योंकि मैंने इसे सीखा, बल्कि इसलिए क्योंकि तमिल ने मुझे जन्म दिया।”
उन्होंने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें गर्व से तमिल बोलना सिखाया। उन्होंने यह भी लिखा कि आज उनके पिता अपनी दिवंगत पत्नी से जा मिले हैं और “अनंत काल में विलीन हो गए हैं।”

Read Also: Nightclub Roof Collapse: एक झटके में 66 लोगों की दर्दनाक मौत.. नाइटक्लब में मौज मस्ती कर रहे लोगों पर आ गिरा छज्जा, देखें हादसे का Live Video

कुमारी अनंथन के निधन से राजनीतिक और साहित्यिक जगत में शोक की लहर है। उन्हें एक समर्पित राजनेता और तमिल भाषा के प्रखर प्रवक्ता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

1. कुमारी अनंथन का निधन कब और कहाँ हुआ?

– उनका निधन बुधवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में हुआ।

2. उनकी आयु कितनी थी और वे किस कारण से बीमार थे?

– वे 93 वर्ष के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

3. कुमारी अनंथन किस राजनेता के पिता थे?

– वे तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन के पिता थे।