विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सीनियर कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी, गुटबाजी का आरोप लगाया

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सीनियर कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी, गुटबाजी का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कोच्चि, 10 मार्च (भाषा) चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाको ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजेंगे।

read more: लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने की छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की सराहना

उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन दो समूहों ने अलोकतांत्रिक तरीके से किया। इसमें एक ‘ए’ समूह का नेतृत्व ओमन चांडी और ‘आई’ समूह का नेतृत्व रमेश चेन्नीतला कर रहे हैं।

read more: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक के 1137 पद…

उन्होंने कहा कि दोनों समूह दिवंगत नेता के करूणाकरन और वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के समय से ही सक्रिय है। ‘ए’ समूह का नेतृत्व एंटनी करते थे और ‘आई’ समूह का नेतृत्व करूणाकरन करते थे।